खत से आएगी इत्र की खुशबू, डाक विभाग ने 4 सुगंधित टिकट जारी किए; कीमत 25 रुपए
- भारतीय डाक विभाग इससे पहले चंदन, गुलाब, जूही और कॉफी की सुगंध वाला डाक टिकट जारी कर चुका है
- भूटान ने पहली बार 1973 में सुगंधित डाक टिकट जारी किया था
भारतीय डाक विभाग ने शुक्रवार को खुशबू वाले चार डाक टिकट जारी किए। एक टिकट की कीमत 25 रुपए है। ये टिकट सभी प्रधान डाकघरों पर मिलेंगे। भारतीय डाक विभाग इससे पहले चंदन, गुलाब, जूही और कॉफी की सुगंध वाला डाक टिकट जारी कर चुका है। सबसे पहले 13 दिसंबर 2006 को चंदन की सुगंध वाला एक डाक टिकट जारी किया था।
भूटान ने पहली बार सुगंधित डाक टिकट 1973 में जारी किए थे। न्यूजीलैंड, थाईलैंड और स्विट्जरलैंड जैसे देशों में सुगंधित डाक टिकट जारी किए जा चुके हैं। भारतीय डाक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक टिकट के कागज में ऊद (अगरवुड) और नारंगी फूल (ऑरेंज ब्लॉसम) का अर्क मिलाया गया है।
पहली बार चंदन की सुगंध में आया था डाक टिकट
- डाक निदेशक केके यादव ने कहा, भारतीय डाक विभाग ने इससे पहले 13 दिसंबर 2006 को चंदन की सुगंध वाला एक डाक टिकट जारी किया था। इसकी कीमत 15 रुपए थी। इसके बाद 7 फरवरी 2007 को गुलाब की सुगंध वाले चार डाक टिकट (5 और 15 रुपए) और 26 अप्रैल 2008 को जूही की सुगंध वाले दो डाक टिकट (5 और 15 रुपए) और 23 अप्रैल 2017 को कॉफी की सुगंध वाले डाक टिकट (100 रुपए) जारी कर चुका है।
- ऊद दुनिया के सबसे कीमती इत्रों में गिना जाता है। ऊद की खुशबू तीखी मीठी होती है। वर्तमान में ये वृक्ष भारत सहित बांग्लादेश, भूटान, थाईलैंड, वियतनाम जैसे देशों में खूब पाए जाते हैं। वहीं, ऑरेंज ब्लॉसम यानी नारंगी फूल की खुशबू काफी मीठी और मनमोहक होती है। इसे सौभाग्य का सूचक मन गया है। विवाह के दिन दुल्हनें इसका बड़े शौक से इस्तेमाल करती हैं।