Monday 7 October 2019

स्टील एथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sail) के कर्मचारियों को त्योहारों के पहले मिला बड़ा तोहफा, DA का हुआ ऐलान

SHARE

त्योहारों के पहले पब्लिक सेक्टर कपंनी स्टील एथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sail) के कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सेल के अधिकारियों व कर्मचरियों का DA (महंगाई भत्‍ते) बढ़ाने का ऐलान हो गया है.


image search result for indian currency
त्योहारों के पहले पब्लिक सेक्टर कपंनी स्टील एथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sail) के कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सेल के अधिकारियों व कर्मचरियों का DA (महंगाई भत्‍ते) बढ़ाने का ऐलान हो गया है.
त्योहारों में मिला तोहफा
सेल अफसरों और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की जो घोषणा हुई है उसके तहत अधिकारियों का महंगाई भत्ता 5.3 फीसदी बढ़ाया गया है. वहीं कर्मचारियों के डीए में 3.4 फीसदी की वृद्धि की गई है. यह वृद्धि अक्टूबर से दिसंबर के लिए लागू रहेगी.
 
होगा इतना फायदा
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद अफसरों का डीए 146.7 फीसदी से बढ़कर 152 फीसदी और कर्मचारियों का डीए 57.4 फीसदी से बढ़ कर 60.8 फीसदी हो गया है. अफसर व कर्मियों के DA में यह अंतर इसलिए है क्योंकि अफसरों का पे रिवीजन 2007 से 10 वर्षों के लिए किया गया था. ऐसे में उनका डीए 2007 से कैलकुलेट किया जाता है.
 
इस वजह से कर्मचारियों के DA में है अंतर
कर्मचारियों के वेतन में रिवीजन 2012 से लागू है. उनके DA की गणना 2012 से की जा रही है इसी के चलते DA में अंतर है. पीएसयू में डीए हर तीन माह में बदलता है. कर्मचारियों के राहत भरी बात यह है कि फिलहाल वेज रिवीजन तो हो नहीं रहा है पर DA में मामूली वृद्धि से उन्हें कुछ राहत दी गई है. खबरों के अनुसार कर्मचारियों को 3 अक्टूबर को बोनस की बैठक होने की उम्मीद है.
 
ऐसे कैलकुलेट होता है DA
जून 2019 : AICPIN-316
कुल 12 महीने : 3673 (301+301+301+302+302+301+307+307+309+312+314+316)/12)-(261.4)*100/ 261.4)अनुमानित DA : 17%
SHARE

Author: verified_user