Sunday, 9 June 2019

बीजेपी और ममता बनर्जी के बीच छिड़ी पोस्टकार्ड जंग में केन्द्र सरकार को होगा 3.53 करोड़ रुपए का घाटा

SHARE

image search result for post card
  • ममता बनर्जी भाजपा नेताओं को 'जय बांग्ला, जय काली' लिखे 20 लाख पोस्टकार्ड भेज रही हैं
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के नतीजों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी को जोरदार झटका लगा। इसके बाद ममता का एक वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वह जय श्रीराम का उद्घोष करने वालों के खिलाफ भड़कती हुई नजर आ रही हैं। ममता के जख्मों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब नमक छिड़कने की तैयारी कर रही है। दरअसल, बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'जय श्रीराम' लिखे दस लाख पोस्टकार्ड भेजने का फैसला किया जिसके पलटवार में ममता बनर्जी भाजपा नेताओं को 'जय बांग्ला, जय काली' लिखे 20 लाख पोस्टकार्ड भेज रही है। दोनों दलों की इस जंग में केंद्र सरकार को 3.53 करोड़ रुपए का नुकसान रहा है।
दरअसल, एक नजर से देखा जाये तो डाक विभाग की पोस्टकार्ड बेचकर आमदनी भी हो रही है लेकिन डाक विभाग की 2017 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर एक पोस्टकार्ड पर सरकार की लागत 12.15 रुपए आती है लेकिन सरकार इसे सिर्फ 50 पैसे में बेचती है। यानी हर पोस्टकार्ड पर सरकार को 11.75 रुपए का घाटा उठाना पड़ता है। यदि दोनों दल अपनी राजनीतिक लड़ाई पोस्टकार्ड के माध्यम से लड़ते हैं तो इससे केंद्र सरकार को 3.53 करोड़ रुपए का घाटा होगा। 
अगर किसी चीज़ को ज्यादा संख्या में भेजने पर भी अगर घाटा होता हो तो लाभ कमाने के लिए उसका मूल्य बढ़ा देना चाहिए। 
Source :- Money Bhaskar
SHARE

Author: verified_user