राजस्थान में डाक विभाग की पोस्टमैन मेल गार्ड के लिए रविवार को लिखित परीक्षा हुई। इस पोस्ट के लिए योग्यता भले ही 10वीं थी, लेकिन परीक्षा में केंद्रों पर बीए, बीएड से लेकर इंजीनियरिंग और बीए बीएसटीसी डिग्रीधारी स्टूडेंट्स भी परीक्षा देने पहुंचे। वहीं, ओरिजनल आईडी के नहीं लाने से कई सेंटर पर स्टूडेंट्स परीक्षा से वंचित रहे। जबकि प्रवेश पत्र में मूल आईडी साथ लाने के निर्देश जारी किए गए थे।
शहर के 28 सेंटरों पर पोस्टमैन और मेल गार्ड की परीक्षा हुई। परीक्षा में कुल नामांकित 8664 में से 5882 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 2782 अभ्यर्थी एबसेंट रहे। अधिकारियों का कहना है कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई। नकल संबंधित किसी भी तरह का प्रकरण सामने नहीं आया है। परीक्षा में बूंदी से लेकर टोंक, सवाईमाधोपुर, बारां, झालावाड़ से भी अभ्यर्थी पहुंचे।
नौकरी मिल जाए तो बेहतर होगा
कोटा निवासी यशपाल मीणा ने बताया कि वह बीटेक स्टूडेंट्स है। यदि इसमें सफल हो जाए तो जॉब करेंगे। वहीं, दूसरी ओर सवाईमाधोपुर से आए आशीष ने बताया कि वह बीए बीएड है। परीक्षा में सफल हो गए तो यह जॉब करेंगे। वहीं, अन्य अभ्यर्थी भी एमए से लेकर अन्य डिग्री वाले शामिल रहे।