Sunday, 10 May 2020

Social Distancing is not being followed by Public in Almora Post Office.

SHARE
अल्मोड़ा डाकखाने में सोशल डिस्टेंस के निमयों का पालन नहीं किया जा रहा है। काफी समझाने के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।मंगलवार को अल्मोड़ा स्थित प्रधान डाकघर में दूर दराज और स्थानीय लोग भारी संख्या में अपने जरुरी काम निपटाने आये।
इस दौरान ऑफिस के कर्मचारियों ने वहां पहुंचे लोगों के जरुरी काम निपटाये। यहां ऑफिस के बाहर सोशल डिस्टेंस देखने को मिली जबकि ऑफिस के भीतर लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते देखे गये। विभाग द्वारा गेट के बाहर एक सुरक्षा गार्ड को तैनात किया गया जिसके द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भीतर प्रवेश दिया जा रहा था। ऑफिस के काउंटर के भीतर आरडी व सेविंग बैंक में पैसा जमा करने और पैसा निकालने वालों की भारी भीड़ रही। इस संबंध में डाक अधीक्षक जेएस बिष्ट से सोशल डिस्टेंस की तैयारी के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि ऑफिस में पूरी व्यवस्था की गयी है। यहां तक कि ऑफिस के भीतर प्रवेश करने से पूर्व सभी ग्राहकों के लिए हाथ धोने और सेनेटाइजर की पूरी व्यवस्था की गयी है। लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते लोग नहीं मान रहे हैं। एक समय में 5 से 6 लोग प्रवेश कर रहे हैं। हालांकि डाक अधीक्षक द्वारा भीड़ बढ़ने पर अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात करने की बात कही गयी
Source : Hindustan
SHARE

Author: verified_user