!!!!!JUST FOR FUN !!
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
शहर के सबसे बड़े डाकघर में एक बार एक वृद्ध महिला आई ।
उसने पोस्टमॉस्टर से कहा :- “मुझे इस डाकघर में कुछ रुपये जमा करने हैं”
पोस्टमॉस्टर ने पूछा :- कितने हैं ?
वृद्ध महिला बोली :- होंगे कोई दस लाख ।
पोस्टमॉस्टर :- वाह क्या बात है, आपके पास तो काफ़ी पैसा है, आप करती क्या हैं ?
वृद्ध महिला बोली :- कुछ खास नहीं, बस शर्तें लगाती हूँ ।
पोस्टमॉस्टर :- शर्त लगा-लगा कर आपने इतना सारा पैसा कमाया है ? कमाल है…
वृद्ध महिला :- कमाल कुछ नहीं है, बेटा, मैं अभी एक लाख रुपये की शर्त लगा सकती हूँ कि तुमने अपने सिर पर विग लगा रखा है ।
पोस्टमॉस्टर हँसते हुए बोले :- नहीं माताजी, मैं तो अभी जवान हूँ और विग नहीं लगाता ।
तो शर्त क्यों नहीं लगाते ?वृद्ध महिला बोली ।
पोस्टमास्टर ने सोचा यह पागल वृद्ध महिला बेवजह ही एक लाख रुपये गँवाने पर तुली है, तो क्यों न मैं इसका फ़ायदा उठाऊं… मुझे तो मालूम ही है कि मैं विग नहीं लगाता ।
पोस्टमॉस्टर एक लाख की शर्त लगाने को तैयार हो गए ।
वृद्ध महिला :- चूँकि मामला एक लाख रुपये का है, इसलिये मैं कल सुबह ठीक दस बजे अपने वकील के साथ आऊंगी और उसी के सामने शर्त का फ़ैसला होगा ।
पोस्टमॉस्टर ने कहा :- ठीक है, बात पक्की…
पोस्टमॉस्टर को रात भर नींद नहीं आई.. वह एक लाख रुपये और वृद्ध महिला के बारे में सोचता रहे।
अगली सुबह ठीक दस बजे वह वृद्ध महिला वकील के साथ पोस्टमास्टर के केबिन में पहुँची और कहा :- क्या आप तैयार हैं ?
पोस्टमॉस्टर ने कहा :- बिलकुल, क्यों नहीं ?
वृद्ध महिला बोली :- लेकिन चूँकि वकील साहब भी यहाँ मौजूद हैं और बात एक लाख की है, अतः मैं तसल्ली करना चाहती हूँ कि सचमुच आप विग नहीं लगाते, इसलिये मैं अपने हाथों से आपके बाल नोचकर देखूँगी । पोस्टमॉस्टर ने पल भर सोचा और हाँ कर दी, आखिर मामला एक लाख का था । वृद्ध महिला पोस्टमॉस्टर के नजदीक आई और धीर-धीरे आराम से पोस्टमॉस्टर के बाल नोचने लगी । उसी वक्त अचानक पता नहीं क्या हुआ, वकील साहब अपना माथा दीवार पर ठोंकने लगे ।
पोस्टमास्टर ने कहा :- अरे.. अरे.. वकील साहब को क्या हुआ ?
वृद्ध महिला बोली :- कुछ नहीं, इन्हें सदमा लगा है, मैंने इनसे पाँच लाख रुपये की शर्त लगाई थी कि आज सुबह दस बजे मैं शहर के सबसे बड़े डाकघर के पोस्टमॉस्टर के बाल नोचकर दिखा दूँगी
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
शहर के सबसे बड़े डाकघर में एक बार एक वृद्ध महिला आई ।
उसने पोस्टमॉस्टर से कहा :- “मुझे इस डाकघर में कुछ रुपये जमा करने हैं”
पोस्टमॉस्टर ने पूछा :- कितने हैं ?
वृद्ध महिला बोली :- होंगे कोई दस लाख ।
पोस्टमॉस्टर :- वाह क्या बात है, आपके पास तो काफ़ी पैसा है, आप करती क्या हैं ?
वृद्ध महिला बोली :- कुछ खास नहीं, बस शर्तें लगाती हूँ ।
पोस्टमॉस्टर :- शर्त लगा-लगा कर आपने इतना सारा पैसा कमाया है ? कमाल है…
वृद्ध महिला :- कमाल कुछ नहीं है, बेटा, मैं अभी एक लाख रुपये की शर्त लगा सकती हूँ कि तुमने अपने सिर पर विग लगा रखा है ।
पोस्टमॉस्टर हँसते हुए बोले :- नहीं माताजी, मैं तो अभी जवान हूँ और विग नहीं लगाता ।
- Collection of all Forms for Postal Employees & Post Offices
- Government is looking for alternative solution on Dearness Allowance - News agencies
- GDS To PA की परीक्षा देने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए ??
- How is a child defined for the purpose of grant of Paternity Leave
तो शर्त क्यों नहीं लगाते ?वृद्ध महिला बोली ।
पोस्टमास्टर ने सोचा यह पागल वृद्ध महिला बेवजह ही एक लाख रुपये गँवाने पर तुली है, तो क्यों न मैं इसका फ़ायदा उठाऊं… मुझे तो मालूम ही है कि मैं विग नहीं लगाता ।
पोस्टमॉस्टर एक लाख की शर्त लगाने को तैयार हो गए ।
वृद्ध महिला :- चूँकि मामला एक लाख रुपये का है, इसलिये मैं कल सुबह ठीक दस बजे अपने वकील के साथ आऊंगी और उसी के सामने शर्त का फ़ैसला होगा ।
पोस्टमॉस्टर ने कहा :- ठीक है, बात पक्की…
पोस्टमॉस्टर को रात भर नींद नहीं आई.. वह एक लाख रुपये और वृद्ध महिला के बारे में सोचता रहे।
अगली सुबह ठीक दस बजे वह वृद्ध महिला वकील के साथ पोस्टमास्टर के केबिन में पहुँची और कहा :- क्या आप तैयार हैं ?
पोस्टमॉस्टर ने कहा :- बिलकुल, क्यों नहीं ?
वृद्ध महिला बोली :- लेकिन चूँकि वकील साहब भी यहाँ मौजूद हैं और बात एक लाख की है, अतः मैं तसल्ली करना चाहती हूँ कि सचमुच आप विग नहीं लगाते, इसलिये मैं अपने हाथों से आपके बाल नोचकर देखूँगी । पोस्टमॉस्टर ने पल भर सोचा और हाँ कर दी, आखिर मामला एक लाख का था । वृद्ध महिला पोस्टमॉस्टर के नजदीक आई और धीर-धीरे आराम से पोस्टमॉस्टर के बाल नोचने लगी । उसी वक्त अचानक पता नहीं क्या हुआ, वकील साहब अपना माथा दीवार पर ठोंकने लगे ।
पोस्टमास्टर ने कहा :- अरे.. अरे.. वकील साहब को क्या हुआ ?
वृद्ध महिला बोली :- कुछ नहीं, इन्हें सदमा लगा है, मैंने इनसे पाँच लाख रुपये की शर्त लगाई थी कि आज सुबह दस बजे मैं शहर के सबसे बड़े डाकघर के पोस्टमॉस्टर के बाल नोचकर दिखा दूँगी