finacle passbook printer setting - in hindi || फिनेकल में पासबुक प्रिंटर की सेटिंग कैसे करें ? जानिए हिंदी में।
आज दोस्तों हम जानेंगे की Finacle passbook printer setting कैसे करते हैं।
तो आइये शुरू करते हैं।
- सबसे पहले हम कंट्रोल पैनल (Control Panel ) पर जायेंगे। अगर आपको नहीं पता है की कंट्रोल पैनल कहाँ हैं तो window + R दबाइये और उसमे control panel लिखिए।
- अब Generic IBM Graphics 9pin wide को Default Printer सेट कीजिये
अब ऊपर लिखे Printer server properties में जाएं। नीचे दिए चित्र के अनुसार अब इसी में जहाँ आप create a new form लिखा हुआ देख रहे हैं वहां पर क्लिक करेंगे और फॉर्म का नाम आप कुछ भी रख सकते हैं लेकिन हम याद रखने के लिए newpassbook या passbook रख सकते हैं।
अब हमें ऊपर forms की लिस्ट में जाकर वही form ढूंढना है और उसपर क्लिक करना है। इसके बाद हमें उपरोक्त screenshot में जो finacle passbook printer setting जो दिखाई गयी है बिलकुल उसी तरह अपने system में डालना है।
Width :8.20in Left : 0.20in Top:0.80in
Height :5.80in Right:0.00in Bottom:0.00in
अगर यूनिट मीट्रिक है तो हमें english कर देना है। उसके बाद हमें उस फॉर्म को सेव कर देंगे और नीचे ओके कर देंगे।
- अब हमने जो default passbook printer सेट किया था उसपर right click करेंगे और दिखाए गए screenshot के अनुसार Advanced के option पर जायेंगे
अब उपरोक्त विधि के अनुसार Paper Size में newpassbook1 select करेंगे और नीचे Print Quality में 240*216 dots per inch करके हम उसको ओके कर देंगे। अब हम device setting पर जायेंगे और tractor feed फिर से वही newpassbook1 select करेंगे और नीचे screenshot की तरह setup करेंगे।
अब उसके बाद हम जहाँ से फिनेकल चलाते हैं वहां जायेंगे और वहां page setup करेंगे
Finacle Passbook printer setting Next Step :- अब यहाँ header और footer को खाली रखेंगे हुए enable to shrink fit को deselct कर देंगे और जो साइड में आपको margins दिख रहे हैं उसको कुछ इस तरह से रखेंगे
Margins (inches)
Left : 0.5 Rgiht : 0.5 Top: 0.8 Bottom : 0.75
उसके बाद font style को निम्न तरीके से सेट करेंगे।
Font : Courier Font Style : Regular Size : 12 then click ok
उसके बाद ओके कर देंगे।
तो दोस्तों आपने finalce passbook printer setting सीख ली है अगर इसके बाद भी आपको कुछ समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं।