COVID-19 Corona se jung . Daakiya bhi sang - Aajtak ✔ PostalBlog SHARE एक तरफ जहाँ लॉकडाउन है और लोग घरों में बंद है ऐसे में आवश्यक सेवाओं का हिस्सा हमारा डाकिया लोगों के बहुत काम आ रहा है ,चाहे उसमे आवश्यक सामान की डिलीवरी हो या बैंक के पैसे निकालने हों। डाक विभाग के इन क़दमों की मीडिया ने भी बहुत प्रशंसा की है।