Monday, 27 April 2020

सरकारी कर्मचारियों के लीव एनकेशमेंट OTA तथा एलटीसी आदि सुविधाओं में नही होगी कोई कटौती : PIB

SHARE
Lockdown के चलते सोशल मीडिया में अफवाहों का बाजार गर्म है। ऐसे में ऐसी ही अफवाह का खंडन करते हुए सरकार ने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों के एलटीसी , OTA, मेडिकल इत्यादि सुविधाओं में कोई कटौती नही होगी। 
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही सरकार ने कर्मचारियों का महँगाई भत्ता लगभग डेढ़ साल तक फ्रीज करने के आदेश जारी किए थे।
SHARE

Author: verified_user