Wednesday, 12 February 2020

इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अब हफ्ते में मिलेगा 2 दिन का आराम

SHARE

इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अब हफ्ते में मिलेगा 2 दिन का आराम
यह फैसला 29 फरवरी से लागू होगा.

राज्य के सरकारी कर्मचारियों को हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करना होगा यानी हफ्ते में 2 छुट्टियां मिलेंगी. 

मुंबई: महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों को उद्धव सरकार ने बड़ा तोहफा प्रदान किया है. अब राज्य के सरकारी कर्मचारियों को हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करना होगा यानी हफ्ते में 2 छुट्टियां मिलेंगी. यह फैसला 29 फरवरी से लागू होगा. उद्धव कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. राज्य सरकार के कर्मचारियों को 45 मिनट अतिरिक्त काम करना होगा. 45 मिनट रोजाना ज्यादा काम करने से प्रत्येक सप्ताह 3.75 अतिरिक्त कार्यघंटे होंगे. आपातकालीन सेवाओं को इस नए वर्किंग प्रोग्राम से बाहर रखा जाएगा. महाराष्ट्र कैबिनेट के निर्णय का उद्देश्य कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी और दक्षता बढ़ाना है. इसके अलावा, वर्कप्लेस पर गैरहाजिरी को कम करना है. 

राज्य सरकार के राजपत्रित अधिकारियों के संगठन ने उद्धव ठाकरे से हाल में मुलाकात करके इस पुरानी मांग को सामने रखा था. वर्तमान वर्किंग पैटर्न के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार अपने कर्मचारियों को माह के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश प्रदान करती है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया था लेकिन आधिकारिक तौर पर उन्होंने कोई घोषणा नहीं की थी.

SHARE

Author: verified_user