Monday, 13 January 2020

स्मार्ट हुआ लेटर बॉक्स, हो रही ऑनलाइन निगरानी

SHARE

स्मार्ट हुआ लेटर बॉक्स, हो रही ऑनलाइन निगरानी

डिजिटाइजेशन के दौर में डाकघर की कार्यप्रणाली में कई बदलाव हो रहे। लेटर बॉक्स को भी स्मार्ट बनाया गया।
image search result for letter box

डिजिटाइजेशन के दौर में डाकघर की कार्यप्रणाली में कई बदलाव हो रहे। लेटर बॉक्स को भी स्मार्ट बनाया गया। समस्तीपुर में 55 लेटर बॉक्स की ऑनलाइन निगरानी शुरू हो गई है। इसके लिए उन्हें जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिग सिस्टम) से लैस किया गया है। जीपीएस सुविधा वाले लेटर बॉक्स को नियमित रूप से नहीं खोलने पर पोस्टमैन पकड़ में आ जाएगा। डाक अधीक्षक आरबी पासवान ने बताया कि नई व्यवस्था के बाद पोस्टमैन लेटर बॉक्स खोलने के संबंध में गलत रिपोर्टिग नहीं कर पाएगा। जो लेटर बॉक्स नहीं खुलेगा, उसका पता चल जाएगा। जीपीएस से जोड़ने के बाद लेटर बॉक्स की मॉनीटरिग स्थानीय स्तर से लेकर दिल्ली तक के डाक विभाग के अधिकारी करेंगे। पोस्टमैन जैसे मोबाइल पर पिन कोड के अलावा पांच अंक का कोड डालेगा, रजिस्ट्रेशन होते ही लेटर बॉक्स खुलेगा। लेटर बॉक्स के खुलते ही मॉनीटरिग कर रहे अधिकारी को पता चल जाएगा। जिस दिन लेटर बॉक्स नहीं खुलेगा, इसकी उन्हें जानकारी हो जाएगी। नियमित रूप से लेटर बॉक्स खुलने से लोगों का डाक समय से गंतव्य स्थान को पहुंचेगा।

सभी लेटर बॉक्स जीपीएस से लैस

डिजिटल इंडिया व स्मार्ट गवर्नेंस के तहत इस तरह का कदम उठाया जा रहा। लेटर बॉक्स से पत्रों की निकासी को सॉफ्टवेयर आधारित तकनीक से जोड़ दिया गया है। रीयल टाइम आधारित व जीपीएस से लैस सॉफ्टवेयर के माध्यम से पत्रों की निकासी की निगरानी की जा रही।
SHARE

Author: verified_user