Sunday, 31 March 2019

क्या केंद्रीय कर्मचारी किसी भी निजी हस्पताल में करवा सकते हैं इलाज ?????

SHARE
आज के समय में यह बहुत बड़ा सवाल है ,इस सम्बन्ध में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला भी दिया है तो आइये उसी के बारे में बात करते हैं।
Image result for cghs treatment in pvt hospital
इस बारे में याचिका भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी और सुप्रीम कोर्ट के वकील शिवकांत झा ने दाखिल की थी। शिवकांत झा ने अपनी दिल की बीमारी का इलाज दिल्ली में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स और मुंबई के जसलोक अस्पताल में कराया था. लेकिन CGHS अधिकारियों ने इलाज में उस वक्त खर्च हुई 13 लाख 80 हज़ार की रकम रिइंबर्स करने से इनकार कर दिया था. क्योंकि ये अस्पताल CGHS पैनल में नहीं थे. मामला अदालत और फिर सबसे बड़ी अदालत में आया.

Read Full Judgement
अदालत ने कहा कि CGHS की तय दरों से ज़्यादा खर्च होने पर पूरी रकम का पुनर्भुगतान न होना सरासर अन्याय है. ये कर्मचारियों के बेहतरीन इलाज कराने के अधिकारों का भी हनन है. CGHS को भुगतान करना ही होगा और वो भी उस अस्पताल की दर पर.
कोर्ट ने कहा कि जब ये साबित हो जाए कि सरकारी कर्मचारी ने किसी अस्पताल में इलाज कराया है तो फिर पेमेंट कोई नहीं रोक सकता, न ही कम कर सकता है.
याचिकाकर्ता ने 2003 में जब निजी अस्‍पतालों में 13.80 लाख रुपए खर्च कर अपना इलाज करा लिया तो सरकार की केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना ने बिल भुगतान से साफ इंकार कर दिया. उस वक्‍त कहा गया कि वो अस्पताल तो पैनल में था ही नहीं. बहुत भाग दौड़ की तो 5 लाख 85 हज़ार रुपए का भुगतान दिया. योजना का कहना था कि रिइंबर्स का आधार फिक्स रेट के आधार पर ही होना चाहिए. बेंच ने कहा कि योजना के तहत दी जा रही सुविधाओं पर अधिकारियों का ऐसा रवैया अमानवीय है.
लेकिन माननीय सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा की ये फैसला सिर्फ इस केस तक ही सीमित है ,इसका मतलब अगर किसी और कर्मचारी के साथ ऐसा होता है तो उसे भी केस फाइल करना होगा

supreme court judgement on cghs treatment in pvt hospital
SHARE

Author: verified_user