Thursday 14 February 2019

स्पीड पोस्ट को ट्रैक कैसे करें ?

SHARE
how to track speed post
आज आपको बताते हैं है की स्पीड पोस्ट को ट्रैक कैसे करना हैं। हमारे मित्र जो डाकघर में हैं वो तो जानते ही हैं की स्पीड पोस्ट को ट्रैक कैसे करते हैं। और जो लोग स्पीड पोस्ट करते हैं तो आज उन्हें बताते हैं की स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करते हैं। 
  1. सबसे पहले आपको डाक विभाग की वेबसाइट के इस लिंक पर जाना है Speed Post tracking
  2. उसके बाद जो स्पीड पोस्ट की पर्ची पर जो 13 अंको का नं लिखा होता है उसे Consignment no वाले कॉलम में डालें। 
  3. दुसरे कॉलम में एक सवाल होता है जिसमे किसी डिजिट का जोड़ या घटा बताना होता है ,उसमे जो भी पूछा हो उसको जवाब उसमे डालना पड़ता है। 
      4 . उसके बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।  जिससे उस स्पीड पोस्ट की सारी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी। 
बहुत से लोगो को इस बारे में नहीं पता और वो डाकघर का चक्कर लगाते रहते हैं। ऊपर बताई गयी विधि से वो  स्पीड पोस्ट ट्रैक कर सकते हैं और परेशानी से बच सकते हैं। 

SHARE

Author: verified_user