Saturday, 26 January 2019

आयकर छूट, कटौती और रिबेट में क्‍या होता है अंतर, जानिए यहां

SHARE
image search result for income tax
Tax Saving के इस सीजन में आपके सामने कई ऐसे शब्‍द आएंगे जो उलझन में डालने वाले होंगे. ज्‍यादातर टैक्‍सपेयर्स टैक्‍स छूट (Tax Exemption), कटौती (Deduction) और रिबेट (Rebate) में अंतर नहीं समझते हैं. इसके लिए आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सहारा लेना होता है. महत्‍वपूर्ण बात यह है कि ये तीनों आपके टैक्‍स देनदारी को घटाने में मददगार है लेकिन हैं ये सब एक-दूसरे से भिन्‍न. आइए जानते हैं इनमें अंतर क्‍या है.
टैक्‍स छूट (Exempmtion)
आय के कुछ स्रोत ऐसे होते हैं जिनपर टैक्‍स में छूट मिलती है. दूसरे शब्‍दों में कहें तो ऐसे स्रोतों से होने वाली आय पर टैक्‍स देने की जरूरत ही नहीं होती है. टैक्‍स देनदारी का कैलकुलेशन करते समय छूट वाली ऐसी आय को आपकी कुल सैलरी या आय के अन्‍य स्रोतो में से सबसे पहले घटाई जाती है. उदाहरण के तौर पर HRA कुछ खास नियमों के अधीन टैक्‍स छूट के दायरे में आता है. 
टैक्‍स में कटौती (Deduction)
एक बार अपने वेतन या सभी स्रोतों से होने वाली आया में से छूट वाली आय को घटा लेते हैं तो वह आपकी ग्रॉस टोटल इनकम होती है. डिडक्‍शंस के जरिए आप इसे और घटा सकते हैं. निवेश के कुछ खास स्रोतों जैसे इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्‍कीम, पीपीएम आदि जैसे खास प्रोडक्‍ट्स इसमें मददगार होते हैं. कुछ खास तरह के खर्च भी इसके दायरे में आते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आप वेतनभोगी हैं तो 40,000 रुपये का स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन का दावा कर सकते हैं. इसके अलावा, आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत निवेश कर भी डिडक्‍शन का लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं. 
टैक्‍स रिबेट (Rebate)
छूट और कटौती के बाद जो आय बच जाती है उस पर आपको टैक्‍स देना होता है. टैक्‍स की गणना करने के बाद रिबेट आपको इनकम टैक्‍स की राशि के भुगतान में राहत देता है. यह वह राशि होती है जिस पर करदाता को टैक्‍स नहीं देना होता है. उदाहरण के तौर पर धारा 87A के तहत मिलने वाला रिबेट. इसके अनुसार अगर आपकी सालाना आय 3.5 लाख रुपये से कम है तो आप 2,500 रुपये तक के रिबेट का दावा कर सकते हैं. 
मान लीजिए किसी व्‍यक्ति की कमाई 5 लाख रुपये है और उसे 50,000 रुपये का HRA मिलता है. छूट के बाद उसकी आय 4.5 लाख रुपये होगी. अगर हम मान लें कि धारा 80सी के तहत उसने 1.5 लाख रुपये के डिडक्‍शन का फायदा उठाया है तो उसकी कुल आय 3 लाख रुपये होगी जिस पर टैक्‍स देना होगा. 5% के हिसाब से उसे 2,500 रुपये टैक्‍स देना होगा. 2,500 रुपये का रिबेट मिलने की वजह से उस व्‍यक्ति को कोई इनकम टैक्‍स नहीं देना होगा.
SHARE

Author: verified_user