Sunday, 9 December 2018

अब आप खुद कर सकेंगे स्पीड पोस्ट ,बंगलौर में लगी एटीएम की तरह दिखने वाली मशीन

SHARE


डाक विभाग ने एक्सपेरिमेंट के तौर पर बंगलौर GPO में एक मशीन लगाई है जो कि बिलकुल एटीएम की तरह दिखती है। इससे अब आप अपने आप ही स्पीड पोस्ट कर सकेंगे। इसमें आपको पत्र का वजन और दूरी डालनी होगी उसके बाद आपका पत्र बुक हो जायेगा और पैसे आपके डेविट कार्ड से कट जायेंगे। 
                                        डाक विभाग निःसन्देह ही तरह तरह के प्रयोग करके टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ रहा है। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आने वाले दिनों में ये मशीने आपको कई जगह दिखाई दे सकती हैं। 


SHARE

Author: verified_user