Wednesday 19 December 2018

देश में सुकन्या समृद्धि योजना के सबसे ज्यादा खाते खोलकर इंदौर डाक परिक्षेत्र बना नंबर 1

SHARE


image search result for sukanya samridhi yojna indore news
बेटियों के सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पुरे देश में सबसे अधिक खाते खोल कर इंदौर डाक परिक्षेत्र पहले से ही अभिभावकों को “बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओ” का सन्देश दे रहा है |
अब नई पहल के तहत डाक विभाग ने पोस्टमेनो के माध्यम से लोगों को “बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओ” के लिए प्रेरित करने का नया तरीका अपनाया है, इसके लिए पोस्टमैनों को बेज प्रदान किये गए है | जिसे लगा कर वे डाक वितरण के लिए निकलेंगे और घर-घर इसका सन्देश देंगें |
इसके अतिरिक्त “बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओ” अभियान के अधिकतम प्रचार प्रसार हेतु डाकघरों में बैनर भी प्रदर्शित किये गये है एवं मेल वेन पर पोस्टर लगाये जा रहे है |
विभाग द्वारा बेटियों के सुरक्षित भविष्य हेतु चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना में अब तक इंदौर परिक्षेत्र में 5 लाख से अधिक खाते खोले जा चुके है इसमें से 3 लाख से अधिक खाते चालू वित्तीय वर्ष में खोले गए है|
SHARE

Author: verified_user