Sunday 1 April 2018

World's Highest Post office - HIkkim (Himachal Pradesh)

SHARE

हिक्किम डाकघर हिमाचल प्रदेश 

भारत के पास दुनिआ का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है जिसमे लगभग 155000 डाकघर हैं और लगभग 566000 कर्मचारी हैं। इन्ही में से आज आपको बतातें हैं दुनिआ के सबसे बड़े डाकघर हिक्किम (पिन 172144 )के बारे में जोकि समुन्दर तल से 15500 फ़ीट की ऊंचाई पर है और लाहुल और स्पीति जिले का एक भाग है और काज़ा से 23 किलोमीटर दूर है।

यह डाकघर 5 नवंबर 1983 में बना था और तभी से इसके पोस्टमॉस्टर का कार्यभार रिंचेन छिरेंग ने संभाला हुआ है। रिंचेन जब 22 साल के थे जब वो इस ऑफिस में आये थे।
इस डाकघर में दो रनर हैं जो जो बारी बारी से हिक्किम से काज़ा डाक देने पैदल जातें हैं। फिर काज़ा से यह डाक बस से रेकोंग पेओ और शिमला तक आती है फिर उससे आगे ट्रैन से कालका तक जाती है उसके बाद दिल्ली आती है।

हिक्किम डाकघर जाने के लिए आपको काज़ा से कैब लेनी होगी ,बस से जाना चाहे तो बस से भी जा सकते हैं परन्तु बस यहाँ दिन में केवल एक ही चलती है।

यहाँ का तापमान भी माइनस में रहता है तो सोचिये किस तरह कर्मचारी काम करते होंगे। यह कहना बिलकुल सही है की भारतीय डाक विभाग विविधताओं से भरा हुआ है। 
SHARE

Author: verified_user