Sunday, 11 March 2018

Postal Life Insurance - At a glance

SHARE


केंद्र सरकार ने भारतीय डाक जीवन बीमा के ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है। अब इस योजना का लाभ केवल सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारी ही नहीं बल्कि डॉक्टरों, इंजीनियरों, प्रबंधन सलाहकारों , वकीलों, बैंक कर्मियों, अकाउंटेंट और वास्तुकारों जैसे पेशेवर कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध रहेगा। इस योजना के अंतर्गत निजी बीमा की तुलना में सम्पूर्ण डाक बीमा का शुल्क काफी कम रहेगा और लाभांश अधिक रहेगा।
भारतीय डाक बीमा योजना की शुरुआत 1984 में की गई थी। तब इस योजना के अंतर्गत मुख्य तौर पर सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारियों को लाभ प्राप्त होता था। जिसके बाद 24 मार्च 1995 में मल्होत्रा समिति की सिफारिशों के बाद इस योजना का विस्तार करते हुए। इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी बीमा कवर प्रदान किया जाने लगा। इस योजना के अंतर्गत खास तौर पर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत कम शुल्क पर ज्यादा लाभांश प्राप्त होता है। हाल में ही प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2017 तक पूरे देश भर में करीब 46 लाख 80 हजार भारतीय संपूर्ण डाक जीवन बीमा पॉलिसी धारक ब्यक्ति है।
संपूर्ण डाक जीवन बीमा ग्राम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज -
संपूर्ण डाक जीवन बीमा ग्राम योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होना आवश्यक है। जिनका विवरण निम्न प्रकार है -
  • लाभार्थी के पास वोटर कार्ड होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना भी आवश्यक है।
  • लाभार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो ही होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास पैन कार्ड भी अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास एड्रेस प्रूफ भी होना चाहिए।
संपूर्ण डाक जीवन बीमा ग्राम योजना के लाभ -
संपूर्ण डाक जीवन बीमा ग्राम योजना के लाभ निम्न प्रकार से समझ सकते हैं ।
पहले इस योजना का लाभ केवल सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारियों को प्राप्त होता था। लेकिन अब इस योजना का विस्तार किया गया है।
  • इस योजना को देश के हर गांव में पहुंचाने का लक्ष्य है।
  • इस योजना के अंतर्गत व कम से कम 20 हजार और ज्यादा से ज्यादा 50 लाख रूपये का बीमा लाभ लिया जा सकता है। दूसरी तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कम से कम 10 हजार और ज्यादा से ज्यादा 10लाख रुपए का बीमा कराया जा सकता है।
  • प्रधानमंत्री की आदर्श ग्राम योजना में सम्मिलित आदर्श गांव को इस योजना का लाभ अनिवार्य रूप से प्रदान किया जाएगा।
संपूर्ण डाक जीवन बीमा ग्राम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें -
संपूर्ण डाक जीवन बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
  • सबसे पहले आपको https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके भी जा सकते हैं।
  • इसके पश्च्यात आपको को भारतीय संपूर्ण डाक जीवन बीमा योजना का फार्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म में अपनी सारी जानकारी सही तरीके से भरनी होगी।
  • इसके पश्चात आप आगे की प्रोसेस पूरी करने के लिए नजदीक की डाक घर में विजिट करना होगा।
तो दोस्तों ये थी संपूर्ण डाक जीवन बीमा ग्राम योजना की जानकारी। यदि आपको जानकारी अच्छी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। 

SHARE

Author: verified_user